जमशेदपुर : बर्मामाइंस के स्टार टॉकिज के पास पानी टैंकर (जेएच05एसी-5552) की चपेट में आकर स्कूटर सवार कारपेंटर असीम विश्वास की मौके पर ही मौत हो गयी. मूल रूप से बिरसानगर जोन एक गोल्डी स्टोर के समीप के निवासी असीम ने हेलमेट भी पहन रखा था. दुर्घटना गुरुवार सुबह नौ बजे की है. असीम काम करने स्कूटर (बीआर16-सी-2589) से आदित्यपुर की ओर जा रहा था. तभी पीछे से आये पानी टैंकर ने उसे चपेट में ले लिया और असीम को कुचल दिया. लोगों ने टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा. मृतक के परिवारवालों को 50 हजार की मुआवजा राशि दी गयी. टैंकर स्टेशन से बागबेड़ा की ओर जा रहा था. टैंकर में पानी लोड था.
लेटेस्ट वीडियो
टैंकर ने स्कूटर सवार कारपेंटर को रौंदा, मौत
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के स्टार टॉकिज के पास पानी टैंकर (जेएच05एसी-5552) की चपेट में आकर स्कूटर सवार कारपेंटर असीम विश्वास की मौके पर ही मौत हो गयी. मूल रूप से बिरसानगर जोन एक गोल्डी स्टोर के समीप के निवासी असीम ने हेलमेट भी पहन रखा था. दुर्घटना गुरुवार सुबह नौ बजे की है. असीम काम […]
Modified date:
Modified date:
पुलिस ने मृतक के परिजन और टैंकर मालिक को फोन कर थाना बुलाया. पुलिस के अनुसार स्कूटर में एक झोला था जिसमें टिफिन और कई कच्ची सब्जियां थी.
नौवीं कक्षा का छात्र है बेटा
परिवार के लोगों ने बताया कि असीम का एक बेटा है. बेटा टेल्को के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय का छात्र है. पत्नी का नाम आशा विश्वास है. पत्नी और परिवार के लोगों ने बताया कि असीम के कई रिश्तेदार बाहर रहते हैं. घटना की सूचना दे दी गयी है. परिजनों के शहर आने के बाद शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
