टाटा मोटर्स पहली स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक ट्रक बनायेगी
सुपरचार्जर्स से पांच मिनट में चार्ज होगा ट्रक दो साल के भीतर बाजार में होगी लांचिंग जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर यूनिट में देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रक बनाने की योजना बना रही है. इसके लिए अभी रिसर्च एवं डेवलपमेंट का काम चल रहा है. टाटा मोटर्स ने इसके लिए अन्य कंपनियों से भी मदद […]
सुपरचार्जर्स से पांच मिनट में चार्ज होगा ट्रक
दो साल के भीतर बाजार में होगी लांचिंग
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर यूनिट में देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रक बनाने की योजना बना रही है. इसके लिए अभी रिसर्च एवं डेवलपमेंट का काम चल रहा है. टाटा मोटर्स ने इसके लिए अन्य कंपनियों से भी मदद ली है. अभी पहले राउंड की टेस्टिंग चल रही है. इसे दो साल में बाजार में लांच करने की योजना है. यह ट्रक सुपरचार्जर्स के जरिये सिर्फ पांच मिनट में चार्ज हो जायेगा, इसकी भी व्यवस्था होगी. टाटा मोटर्स को इससे पूर्व इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण का अनुभव प्राप्त है.
इलेक्ट्रॉनिक कार की तर्ज पर ट्रक बनाने का काम चल रहा है. इसके लिए आरएंडडी भी चल रही है. जमशेदपुर चूंकि, ट्रकों के निर्माण में अग्रणी है, इस कारण इस पर जोर दिया जा रहा है. आरएंडडी पूरी होने के बाद ट्रकों की टेस्टिंग कर इसका उत्पादन शुरू हो जायेगा.
एबी लाल, सीवीयू हेड, टाटा मोटर्स