बिरसानगर व कदमा में मोबाइल फोन चोरी
जमशेदपुर : बिरसानगर और कदमा में दो जगहों में चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल फोन तथा नकद रुपये की चोरी कर ली. कदमा थाना क्षेत्र के उलियान स्वर्णपथ धोबी लाइन निवासी सुब्रतो प्रमाणिक के घर में घुसकर दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. चोर छत के जरिये से घर में घुसे और […]
जमशेदपुर : बिरसानगर और कदमा में दो जगहों में चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल फोन तथा नकद रुपये की चोरी कर ली. कदमा थाना क्षेत्र के उलियान स्वर्णपथ धोबी लाइन निवासी सुब्रतो प्रमाणिक के घर में घुसकर दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. चोर छत के जरिये से घर में घुसे और खिड़की के पास रखे दो मोबाइल फोन चुराकर ले गये. घटना दो दिनों पहले की है. वहीं दूसरी घटना में बिरसानगर जोन नंबर 11 में रहने वाले अजय कुमार ओझा के घर पर 14 मार्च की रात को चोरों ने घुसकर दो मोबाइल फोन समेत पैंट की पॉकिट से चार हजार रुपये चोरी कर लिया.