हैंडओवर लेने से पहले कॉलेज ने परीक्षा के लिए खोला भवन का ताला
जरूरत के अनुसार भवन में कुछ और मरम्मत कराने का दिया निर्देश पंद्रह दिनों में काम पूरा कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने का फैसला जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज में बने नये भवन का ताला उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करने से पहले ही खाेल दिया गया. निर्माण एजेंसी की ओर से अब तक नया भवन […]
जरूरत के अनुसार भवन में कुछ और मरम्मत कराने का दिया निर्देश
पंद्रह दिनों में काम पूरा कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने का फैसला
जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज में बने नये भवन का ताला उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करने से पहले ही खाेल दिया गया. निर्माण एजेंसी की ओर से अब तक नया भवन कॉलेज काे हैंडओवर नहीं किया गया है, लेकिन फिलहाल इस भवन में परीक्षा करायी जा रही है. अगले कुछ दिनों में कंप्यूटर लैब सहित कुछ और जरूरी कार्यालय नये भवन में खाेल दिये जायेंगे. प्राचार्या डॉ. मुदिता चंद्रा ने भवन हैंडओवर करने के मुद्दे को लेकर निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से वार्ता की. भवन में जरूरत के अनुसार कुछ और मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया. इसके लिए निर्माण एजेंसी को पंद्रह दिनों का समय दिया गया. डॉ. मुदिता चंद्रा ने कहा कि अगले पंद्रह दिनों में हैंडओवर लेने की औपचारिकता पूरी कर ली जायेगी.