शर्मनाक! यौन शोषण कर कराया गर्भपात

जमशेदपुर : सारजामदा की एक युवती ने सारजामदा लुपुंगटोला निवासी सपन प्रधान उर्फ रिंटू के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक युवती और सपन प्रधान दोनों एक दूसरे के पड़ाेसी हैं. दोनों में पहले दोस्ती हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 7:32 AM

जमशेदपुर : सारजामदा की एक युवती ने सारजामदा लुपुंगटोला निवासी सपन प्रधान उर्फ रिंटू के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक युवती और सपन प्रधान दोनों एक दूसरे के पड़ाेसी हैं. दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर दोनों ने शादी करने की योजना बनायी.

इस दौरान सपन प्रधान शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब वह गर्भवती हो गयी तो उसका गर्भपात कराया. बाद में सपन ने शादी से इनकार कर दिया.कदमा : दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज : कदमा शास्त्रीनगर के ब्लॉक दो की रहने वाली रेहाना परवीन ने साकची महिला थाना में अपने पति शेख इसराफिल उर्फ गब्बर, सास सजदा और ननद शहनाज समेत दो अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कदमा थाने में केस दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version