पति से हुआ झगड़ा, खाया जहर

जमशेदपुर : खुंटाडीह, सोनारी निवासी स्टीपन कुजूर की पत्नी सुमन कुजूर ने शनिवार को अपने घर में जहर खाकर अात्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि टाटा मेन अस्पताल में अटेंडर का काम करने वाले पति को वह खाना पहुंचाने गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 7:34 AM

जमशेदपुर : खुंटाडीह, सोनारी निवासी स्टीपन कुजूर की पत्नी सुमन कुजूर ने शनिवार को अपने घर में जहर खाकर अात्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि टाटा मेन अस्पताल में अटेंडर का काम करने वाले पति को वह खाना पहुंचाने गयी थी.

वहां दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया. घर आकर जहरीला पदार्थ खां लिया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति सामान्य है. विद्यापतिनगर में मारपीट कर किया घायल : विद्यापति नगर निवासी पूजा को उसके पड़ोसी रोशन पात्रो की मां ने पीटकर घायल कर दिया. घटना पुराने विवाद में घटी. शंकोसाई निवासी सड़क दुर्घटना में घायल : शंकोसाई रोड नंबर पांच निवासी परमजीत शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. वह पेशे से ड्राइवर परमजीत मानगो चौक के पास स्काॅर्पियो की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version