शहर से बाइक उड़ाने वाला धराया
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने शहर के कई स्थानों से बाइक चुराने के आरोपी आजाद बस्ती रोड नंबर पांच निवासी तबरेज उर्फ हाडी को जुबिली पार्क से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से बरामद बाइक बिष्टुपुर डायगनल रोड ट्रेवल्स लाइन कार्यालय के सामने से छह मार्च को चुराई गयी थी. अमित कुमार यादव ने […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने शहर के कई स्थानों से बाइक चुराने के आरोपी आजाद बस्ती रोड नंबर पांच निवासी तबरेज उर्फ हाडी को जुबिली पार्क से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से बरामद बाइक बिष्टुपुर डायगनल रोड ट्रेवल्स लाइन कार्यालय के सामने से छह मार्च को चुराई गयी थी. अमित कुमार यादव ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस को तबरेज ने बाइक चोरी में सहयोगी अशरफ बच्चा और एक अन्य का नाम बताया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक तबरेज ने बिष्टुपुर के अलावा साकची तथा मानगो क्षेत्र से भी कई बाइकों की चोरी कर अशरफ को बेची है. तबरेज पूर्व में आजादनगर से चोरी के आरोप में, साकची से संदिग्ध अवस्था में घूमने तथा मानगो थाना से जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल जा चुका है.