अप्रैल तक होगा टीएमएल का टाटा मोटर्स में विलय
जमशेदपुर : अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक टीएमएल ड्राइव लाइंस लिमिटेड कंपनी (एचवी एक्सल, ट्रांसमिशन, फोर्ज यूनिट) का टाटा मोटर्स में विलय होने की संभावना है. कंपनी के निदेशक मंडल से इसके विलय पर पहले ही मुहर लग चुकी है. कागजी स्तर पर विलय की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में टाटा मोटर्स और टीएमएल […]
जमशेदपुर : अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक टीएमएल ड्राइव लाइंस लिमिटेड कंपनी (एचवी एक्सल, ट्रांसमिशन, फोर्ज यूनिट) का टाटा मोटर्स में विलय होने की संभावना है. कंपनी के निदेशक मंडल से इसके विलय पर पहले ही मुहर लग चुकी है. कागजी स्तर पर विलय की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में टाटा मोटर्स और टीएमएल कंपनी को सरकार को अलग- अलग कर चुकाना पड़ता था. कंपनियों के विलय होने के बाद सिर्फ एक वाहन के हिसाब से ही कर देना होगा. यहां जुलाई 2017 से जीएसटी प्रभावी है.
एक होगा गेट पास : विलय के बाद टाटा मोटर्स और टीएमएल के कर्मचारियों का गेटपास एक हाे जायेगा. स्थायी कर्मचारियों के अलावा बाइसिक्स कर्मियों का भी गेट पास एक जैसा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.