टाटा मोटर्स में अप्रैल से दिख सकता है बदलाव
नन प्रोडक्शन क्षेत्र के कर्मियों को भेजा जा सकता है एसेंबली लाइन जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में नये वित्तीय वर्ष के पहले माह अप्रैल से ही बदलाव देखने को मिलेगा. वाहनों की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रबंधन नन प्रोडक्शन क्षेत्र के कर्मियों को एसेंबली लाइन भेज सकता है. इसकी शुरुआत लखनऊ डिस्पैच […]
नन प्रोडक्शन क्षेत्र के कर्मियों को भेजा जा सकता है एसेंबली लाइन
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में नये वित्तीय वर्ष के पहले माह अप्रैल से ही बदलाव देखने को मिलेगा. वाहनों की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रबंधन नन प्रोडक्शन क्षेत्र के कर्मियों को एसेंबली लाइन भेज सकता है. इसकी शुरुआत लखनऊ डिस्पैच के कर्मियों को सोमवार भेजने के साथ ही हो गयी है. यहां के कुछ कर्मियों को प्लांट थ्री भेजा गया है. यूनियन सूत्रों का कहना है कि अप्रैल माह में टाटा मोटर्स प्लांट के सीकेडी, पीपीसी, वाटर फील्टर प्लांट, इंजन डिवीजन के कुछ एरिया आउट सोर्स हो सकते हैं. संबंधित आउट सोर्स विभाग ग्लोबल डिलीवरी सेंटर (जीडीसी) को दिया जा सकता है. हालांकि पूर्व की तरह आउट सोर्स को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं दिख रहा है.
एसेंबली लाइन जाने वाले कर्मियों को इच्छानुसार लाइन चुनने की बात सामने आ रही है. यूनियन पहले ही ग्रेड रिवीजन के समय कर्मियों के हस्तांतरण पर सहमति दे चुकी है.
आज मुंबई में होगी पीएफ ट्रस्टी की बैठक : मंगलवार को मुंबई मुख्यालय में टाटा मोटर्स पीएफ ट्रस्टी की बैठक में भाग यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह मुंबई रवाना हो गये. सुबह 11 बजे बैठक होगी.