जेल लौटे हरीश के पास मिला मोबाइल व सिम
जमशेदपुर : उपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस रिमांड से घाघीडीह सेंट्रल जेल लौटे बंदी हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम बरामद किया गया है. 15 मार्च को सीतारामडेरा पुलिस ने हरीश को रिमांड पर लिया था. रविवार शाम को पुलिस रिमांड से उसे वापस […]
जमशेदपुर : उपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस रिमांड से घाघीडीह सेंट्रल जेल लौटे बंदी हरीश सिंह उर्फ छोटू सिंह के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम बरामद किया गया है. 15 मार्च को सीतारामडेरा पुलिस ने हरीश को रिमांड पर लिया था. रविवार शाम को पुलिस रिमांड से उसे वापस जेल लेकर पहुंची थी. हरीश को सेल में डाल दिया गया है. हरीश के जेल में रहने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आंशका खुफिया विभाग पहले ही जता चुका है.
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गंगोत्री अपार्टमेंट से गिरफ्तार हरीश के पास मोबाइल, सिम के मिलने के बाद जेल पुलिस द्वारा पिटाई करने की भी सूचना है. हरीश के पास रिमांड से लौटने के बाद मोबाइल व सिम मिलने से जिला पुलिस की कार्यशैली सवालों में है.
टोपी में सिम, रूमाल
में था मोबाइल
रविवार शाम नंबर बंदी होने के बाद हरीश को लेकर जिला पुलिस की टीम जेल पहुंची थी. हरीश सिर पर टोपी पहने हुए था जबकि हाथ में उसके रूमाल था. जेल के सुरक्षा कर्मियों ने उसकी तलाशी ली. पहले तो वह तलाशी को तैयार नहीं हुआ बाद में जांच में रूमाल के भीतर से मोबाइल फोन और टोपी से दो सिम बरामद किया गया. इस सूचना से जेल प्रशासन सकते में आ गया.
