डॉ एससी दास बनाये गये रूसा के नोडल अॉफिसर

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ एससी दास को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान ( रूसा ) का नोडल अॉफिसर बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय ने जारी कर दी. अधिसूचना जारी करने के साथ ही डॉ एससी दास ने उक्त पद को संभाल भी लिया है. कोल्हान विश्वविद्यालय में रूसा के नोडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 3:58 AM

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ एससी दास को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान ( रूसा ) का नोडल अॉफिसर बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय ने जारी कर दी. अधिसूचना जारी करने के साथ ही डॉ एससी दास ने उक्त पद को संभाल भी लिया है. कोल्हान विश्वविद्यालय में रूसा के नोडल अॉफिसर डॉ अविनाश कुमार को 20 दिसंबर 2017 को एचआरडी में उपनिदेशक बनाया गया था. इसके बाद से उक्त पद खाली था.

इसके बाद विवि की अोर से खाली इस पद को प्रतिनियोजित कर भरने का प्रयास किया गया. लेकिन अब विश्वविद्यालय ने इस पद पर स्थायी रूप से पूर्व रजिस्ट्रार डॉ एससी दास को नोडल अॉफिसर बना दिया है. इधर, सोमवार को एनएसएस के को अॉर्डिनेटर का कार्यभार डॉ एसपी मंडल ने संभाल लिया है. राजभवन के आदेश के बाद पूर्व को अॉर्डिनेटर डॉ अरविंद पंडित को उक्त पद से हटा दिया गया है. उन पर आरडी परेड में वोलेंटियर के चयन में गड़बड़ी करने के साथ ही कई आरोप थे. इस आरोपों के कारण ही राजभवन के स्तर से इस मामले में कार्रवाई की गयी है.
डॉ एससी दास को रूसा का नोडल अॉफिसर बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यह पद पिछले कुछ दिनों से खाली था.
डॉ शुक्ला मोहंती, वीसी, कोल्हान विवि