गोलमुरी : पलंग में गांजा छुपाने वाला धराया

जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने साकची हावड़ा ब्रिज के पास गुरुद्वारा बस्ती निवासी सत्य नारायण राव के घर छापेमारी कर छह किलो गांजा बरामद किया है. गांजा को सत्यनारायण राव ने घर के बॉक्स पलंग के अंदर छुपाकर रखा था. गोलमुरी थाना में एएसआइ नंदलाल पांडेय के बयान पर सत्यनारायण राव के खिलाफ अवैध रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 3:38 AM

जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने साकची हावड़ा ब्रिज के पास गुरुद्वारा बस्ती निवासी सत्य नारायण राव के घर छापेमारी कर छह किलो गांजा बरामद किया है. गांजा को सत्यनारायण राव ने घर के बॉक्स पलंग के अंदर छुपाकर रखा था. गोलमुरी थाना में एएसआइ नंदलाल पांडेय के बयान पर सत्यनारायण राव के खिलाफ अवैध रूप से गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सत्यनारायण को जेल भेज दिया है. सत्यनारायण राव को पुलिस ने 18 मार्च की रात को छापेमारी कर पकड़ा था. गांजा कहां से खरीदकर लाया गया और कहां बेचा जाने वाला था, इसकी छानबीन की जा रही है.