29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद 16 लाख की फिरौती के लिए पत्नी के पास दो बार आया फोन

जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत उलियान श्याम पथ के रहने वाले जवाहर लाल (56) की 16 लाख रुपया फिरौती के लिए अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. जवाहर लाल के कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि हत्या के बाद भी जवाहर लाल के फोन से उनकी पत्नी के मोबाइल पर 16 लाख की फिरौती के लिए […]

जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत उलियान श्याम पथ के रहने वाले जवाहर लाल (56) की 16 लाख रुपया फिरौती के लिए अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. जवाहर लाल के कुछ रिश्तेदारों ने बताया कि हत्या के बाद भी जवाहर लाल के फोन से उनकी पत्नी के मोबाइल पर 16 लाख की फिरौती के लिए दो बार फोन आया. उसके बाद महिला ने अपने बेटे को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. जवाहर लाल का एक बेटी और एक बेटा है. बेटा दिल्ली में नौकरी करता है और बेटी जमशेदपुर में बीएड कर रही है. वर्तमान में वह उलियान में किराये के मकान में रहता था.

सोनारी के युवक की गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोनारी के एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके बाद उससे पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उसी दौरान कदमा पुलिस को तांतनगर ओपी के पुलिस पदाधिकारी से शव के मिलने की सूचना मिली. वहीं दूसरी तरफ साकची से गिरफ्तार युवक ने भी पुलिस को हत्या कर छुपाने की बात बता दी. जिसके बाद कदमा पुलिस दल बल के साथ तांतनगर पहुंच कर शव को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल चार लोगों को पकड़ा गया है. लेकिन इस मामले के अन्य अभियुक्त अब भी फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है.

बालू के वर्चस्व को लेकर हत्या की आशंका
खरकई नदी के तांतनगर, विजयबासा व रामबेड़ा घाट में बालू का भंडार होने के कारण यहां वर्चस्व स्थापित करने के लिये कई गैंग काफी समय से सक्रिय है. इनमें कई दफा आपसी गैंगवार की घटना भी हो चुकी है. वहीं जवाहर की हत्या को भी इस गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों की माने तो इन घाटों से अवैध बालू का उठाव लगातार जारी है. पिछले दिनों अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक झारखंड के तांतनगर घाट में अवैध बालू ढ़ुलाई पर रोक थी. लेकिन ओड़िशा में पड़ने वाले रामबेड़ा व विजयवासा घाट में लगातार बालू का उठाव हो रहा है. रामबेड़ा व विजयबासा घाट से उठने वाला बालू जमशेदपुर चालान किया जाता है. वहीं इन घाटों से अवैध तरीके से उठाया जाने वाला बालू तिरिंग में जमा कर रखा गया है. जिसे लेकर कई दिनों दो गुटों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी.

रुपये लेन-देन को लेकर हत्या
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि जवाहर लाल की हत्या रुपया के लेन देन को लेकर हुई है. जांच में यह भी सामने आया है कि कई दोस्त मिल कर जुआ खेलवाने का काम भी करते थे. जिसका पैसा जवाहर के पास बकाया था. रुपये लेन देन को लेकर पूर्व में भी जवाहर के साथ गिरफ्तार आरोपियों का झगड़ा भी हुआ था. लेकिन उस वक्त रुपया लौटा देने की बात कह कर मामला शांत कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें