विभागों पर 12.97 करोड़ बिजली बिल बकाया, नोटिस

जमशेदपुर : पीएचइडी समेत छह विभागों पर 12.97 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जनवरी 2018 तक का उक्त बकाया राशि की वसूली के लिए विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्रा ने कदम उठाते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी को नोटिस जारी किया है. इसमें मानगो जलापूर्ति, बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति समेत जिले के पौने दो सौ जलापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 4:53 AM

जमशेदपुर : पीएचइडी समेत छह विभागों पर 12.97 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. जनवरी 2018 तक का उक्त बकाया राशि की वसूली के लिए विद्युत जीएम अमरनाथ मिश्रा ने कदम उठाते हुए विभाग के वरीय पदाधिकारी को नोटिस जारी किया है. इसमें मानगो जलापूर्ति, बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति समेत जिले के पौने दो सौ जलापूर्ति में 5. 65 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. इसी तरह सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना समेत जल संसाधन विभाग में 36.78 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है.

वहीं जिले के 1805 गांव में सिंचाई कार्य में इस्तेमाल हो रहे बिजली का बिल भी नहीं भरा गया है. करीब 2.82 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया हो गया है. वहीं सरकारी स्कूलों (प्राथमिक, मध्य अौर उच्च विद्यालय शामिल) व अन्य विभागीय भवनों पर 1.89 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. वहीं पुलिस थाना, टीओपी पर 1.77 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. अस्पताल, रेफरल अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों अौर स्वास्थ्य उपकेंद्रों समेत अन्य यूनिट पर 42.67 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है.

मानगो जलापूर्ति समेत अन्य जलापूर्ति के साथ-साथ कुल छह विभागों पर 12.97 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. बकाया बिल जमा करने के लिए विभागों के वरीय पदाधिकारी को नोटिस दे दी गयी है.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड

Next Article

Exit mobile version