सोनारी में बाइकर्स ने दो महिला को बनाया निशाना, छीना बैग
जमशेदपुर : साकची में 11 बजे बाइक पर युवक के साथ जा रही युवती को युवकों ने खींचकर कार में बैठा लिया और लेकर चले गये. इस सूचना पर पुलिस एक घंटे तक परेशान रही. युवती के अपहरण की आशंका पर लोगों ने कार पर पथराव भी किया. हालांकि कुछ देर बाद ही युवक युवती […]
जमशेदपुर : साकची में 11 बजे बाइक पर युवक के साथ जा रही युवती को युवकों ने खींचकर कार में बैठा लिया और लेकर चले गये. इस सूचना पर पुलिस एक घंटे तक परेशान रही. युवती के अपहरण की आशंका पर लोगों ने कार पर पथराव भी किया. हालांकि कुछ देर बाद ही युवक युवती को लेकर खुद पुलिस के पास पहुंच गया, तब हकीकत सामने आयी और मामला शांत हुआ. घटना साकची एडीएल सोसायटी से बिष्टुपुर जाने वाली सड़क की है.
बाइक पर जा रही युवती को काले रंग की कार में सवार कुछ युवकों ने ओवरटेक कर राेका. युवकों ने लड़की काे खींचकर बाइक से उतारा और कार में बैठाकर ले जाने लगे. बजरंग मंदिर के पास अखाड़े की तैयारी में लगे युवकों ने देखा, तो कार रोकने का प्रयास किया. कार नहीं रुकी, तो लोगों ने पत्थर भी फेंका. इसकी सूचना साकची पुलिस को दी गयी.
पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच लड़की को लेकर एक बाइक पर युवक लौट आया और सबके सामने पूरी बात बतायी. तब हकीकत सामने आयी कि युवती की दोस्ती दो युवकों से थी. एक दोस्त के साथ जा रही युवती को देखकर दूसरे दाेस्त के उसे अपनी कार में बैठा लिया था. पुलिस ने युवक व युवती को साकची थाना से पीआर बाउंड पर छोड़ दिया.