अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, सामान जब्त

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबांकी के उरमाडीह जंगल में छापेमारी कर नकली देसी अौर अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है. जंगल से इंपीरियल ब्लू अौर अोसी ब्लू ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब अौर शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी है. जब्त सामान की कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 1:25 AM

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबांकी के उरमाडीह जंगल में छापेमारी कर नकली देसी अौर अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है.

जंगल से इंपीरियल ब्लू अौर अोसी ब्लू ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब अौर शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी है. जब्त सामान की कीमत छह लाख रुपये बतायी जा रही है अौर उससे तैयार होकर माल बाजार में पहुंचता, तो करीब 50 लाख रुपये में बिकता. जंगल में नकली शराब तैयार कर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी आपूर्ति की जाती थी. गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने सीसीआर की फोर्स के साथ उरमाडीह जंगल में छापेमारी की.
छापेमारी शुक्रवार की सुबह 8 से 11 बजे तक चली. इस क्रम में तीन हजार लीटर स्प्रीट और तैयार शराब जब्त किया गया. उत्पाद विभाग के अनुसार छापेमारी की भनक पाकर शराब कारोबारी फरार हो गये. जिस स्थान पर अवैध शराब फैक्ट्री चलायी जा रही थी, वहां पूर्व में पत्थर खनन होता था. छापामारी दल में उत्पाद इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश उरांव, रंजन तिवारी, देवेंद्र नाथ दास, सब इंस्पेक्टर प्रकाश मिश्रा, प्रदीप करमाली, झमन कुजूर, सहायक अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार, राजीव रंजन, कुमार महेंद्र देवगम शामिल थे.
जब्त सामान
स्प्रिट- 3 हजार लीटर
खाली बोतल-पांच-छह बोरा
कॉर्क- दो बोरा
देसी शराब का सैचेट- एक बंडल
आरएस, अोसी ब्लू, आइबी का स्टीकर
खाली कार्टून
तैयार विदेशी शराब- 2 पेटी
तैयार देसी शराब- आधा बोरा
कुल कीमत- 6 लाख
तैयार होने के बाद कुल कीमत- 50 लाख

Next Article

Exit mobile version