11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजीपीसी के एजीएम काे लेकर बाेले चुनाव संयाेजक हरनेक सिंह

डीसी से मिलेंगे, तीन-चार दिनाें में कमेटियाें काे जारी करेंगे पत्र जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव समिति के संयाेजक हरनेक सिंह ने कहा कि 21 मार्च काे कुछ कमेटियाें द्वारा एजीएम कराये जाने से संबंधित पत्र सीजीपीसी के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह काे प्रदान किया गया है. श्रीरामनवमी उत्सव समाराेह के कारण जिला प्रशासन काफी व्यस्त […]

डीसी से मिलेंगे, तीन-चार दिनाें में कमेटियाें काे जारी करेंगे पत्र

जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव समिति के संयाेजक हरनेक सिंह ने कहा कि 21 मार्च काे कुछ कमेटियाें द्वारा एजीएम कराये जाने से संबंधित पत्र सीजीपीसी के कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह काे प्रदान किया गया है. श्रीरामनवमी उत्सव समाराेह के कारण जिला प्रशासन काफी व्यस्त है. पर्व के बाद वे लाेग उपायुक्त से जाकर मिलेंगे. उन्हें सारी बाताें काे जानकारी देंगे. प्रशासन की सहमति के बाद ही एजीएम की तिथि की घाेषणा कर दी जायेगी. हरनेक सिंह ने कहा कि 14 दिनाें का समय सीजीपीसी काे एजीएम के लिए दिया गया है. मांग करने वाले इस बात से सहमत रहें कि तय समय में ही एजीएम काे बुलाकर आगे की कार्रवाई काे जल्द पूरा किया जायेगा.
एजीएम बुलाये जाने संबंधी मामले काे लेकर 3-4 दिनाें में संबंधित गुरुद्वारा कमेटियाें काे पत्राचार शुरू किया जायेगा. एजीएम के संबंध में सभी काे सूचना प्रदान की जायेगी. उल्लेख्यनीय है कि चार मार्च काे सीजीपीसी चुनाव काे लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी गुरमुख सिंह मुखे आैर हरविंदर सिंह मंटू समर्थकाें ने पारदर्शी चुनाव की मांग काे लेकर कार्यालय गेट में तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया था. जिला प्रशासन ने मामले की जांच कर 14वें दिन सीजीपीसी चुनाव समिति द्वारा शुरू की गयी प्रक्रिया काे खारिज कर दिया था. इसके बाद नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था. सीजीपीसी चुनाव में प्रधान पद के दावेदार गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह काे चुनावी प्रक्रिया शुरु करने, एजीएम बुलाये जाने के लिए उनके नेतृत्व में पिछले दिनाें लिखित पत्र (गुरमुखी-हिंदी) में प्रदान किया गया है. इसकी रिसीविंग भी ली गयी है. अब उन्हें तय समय में एजीएम बुलाना चाहिए. सीजीपीसी के कार्यकारी अध्यक्ष यदि 14 दिनाें में एजीएम नहीं बुलायेंगे, ताे कमेटी के 20 सदस्य इस प्रक्रिया काे पूरा करने काे बाध्य हाेंगे. श्रीरामनवमी उत्सव के बाद उपायुक्त व एसडीआे से मिलकर एजीएम की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी.
छह माह से प्रिंसिपल के खाते में "44 लाख, नहीं हुआ काम
विद्यालय में बनने था 4 कमरे, एक लैब व एक लाइब्रेरी लेकिन बना कुछ भी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें