इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार

जमशेदपुरः साकची पुलिस ने पुराना बाराद्वारी क्वार्टर नंबर एल 4/165 में छापामारी कर चार युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. क्वार्टर में आठ से अधिक युवक मौजूद थे. छापामारी करने गयी पुलिस टीम के साथ युवकों की हाथापायी हुई, जिसमे चार युवक चकमा देकर फरार हो गये. चारों को पुलिस ने दबोच लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

जमशेदपुरः साकची पुलिस ने पुराना बाराद्वारी क्वार्टर नंबर एल 4/165 में छापामारी कर चार युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. क्वार्टर में आठ से अधिक युवक मौजूद थे.

छापामारी करने गयी पुलिस टीम के साथ युवकों की हाथापायी हुई, जिसमे चार युवक चकमा देकर फरार हो गये. चारों को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार युवकों में बाराद्वारी पुराना क्वार्टर एल4/71 निवासी संजय तिवारी, देवनगर निवासी धीरज कुमार, रामलीला मैदान निवासी पवन कुमार यादव तथा सिदगोड़ा अमल संघ स्कूल के पास रहने वाले अरविंद कुमार दुबे को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पुलिस ने संजय के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस तथा धीरज कुमार के पास एक देसी कट्टा बरामद किया है. संजय तिवारी कांग्रेस नेता पवन तिवारी का भाई है तथा अरविंद कुमार दुबे आरडीटाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट (एनटीटीएफ) में प्रथम वर्ष का छात्र है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. चारों ने पूछताछ में फरार होने वालों का नाम रितेश शर्मा उर्फ गुजर (रामलीला मैदान) तथा महेश पुरानी (बाराद्वारी मैदान) बताया है. पुलिस दोनों की तलाश में छापामारी कर रही है.

पार्टी में हथियार चमकाना महंगा पड़ा
गिरफ्तार अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि सभी बीती रात रामलीला मैदान में आयोजित पार्टी में शामिल होने गये थे. वहां पर संजय तिवारी तथा धीरज कुमार ने पिस्तौल निकाला था. पार्टी से गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे सभी क्वार्टर में आकर रुके थे. क्वार्टर में कैरमबोर्ड खेल रहे थे. इसबीच पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.
पूर्व में जेल जा चुका है पवन
पुलिस के मुताबिक पवन कुमार यादव पूर्व में चोरी व मारपीट की घटनाओं में जेल जा चुका है. संजय तिवारी के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version