मानगो व साकची में कई स्थानों पर बनाया गया ड्रॉप गेट, बेरिकेडिंग हुआ

जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र में कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बना कर लोहे से बेरिकेडिंग की गई है. मानगो मेन रोड में मानगो थाना के समीप, बारी मस्जिद के समीप, मानगो बड़ा हनुमान मंदिर के समीप, मानगो चौक में तथा डिमना रोड में मुंशी मोहल्ला चौक पर, राजस्थान भवन के समीप ड्रॉप गेट बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 9:07 AM
जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र में कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बना कर लोहे से बेरिकेडिंग की गई है. मानगो मेन रोड में मानगो थाना के समीप, बारी मस्जिद के समीप, मानगो बड़ा हनुमान मंदिर के समीप, मानगो चौक में तथा डिमना रोड में मुंशी मोहल्ला चौक पर, राजस्थान भवन के समीप ड्रॉप गेट बनाया गया है. साथ ही डिमना रोड में मुंशी मोहल्ला के समीप, मानगो हनुमान मंदिर से आजाद नगर तक बेरिकेड किया गया है. वहीं अक्षेस की ओर से साकची में बसंत टॉकीज गोलचक्कर, पुराना कोर्ट चौक, ह्यूम पाइप रोड में ड्रॉप गेट बनाया गया है.
मोहम्मडन लाइन, शीतला मंदिर के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास, बंगाल क्लब के पास जुबिली पार्क की अोर जाने वाले रोड अौर आम बागान मैदान की अोर जाने वाले रोड, ग्रेजुएट कॉलेज मोड़ के पास, साकची डायमंड मार्केट के पास, पुराना मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर के पोस्ट आॅफिस छोर, साकची गोलचक्कर से स्ट्रेट माइल रोड डिस्पेंसरी के नजदीक बेरिकेड कर बंद कर दिया जा रहा है.
देर रात एसएसपी
ने लिया जायजा जमशेदपुर. एसएसपी अनूप बिरथरे और एसपी सिटी प्रभात कुमार ने रविवार की रात को विसर्जन जुलूस की सुरक्षा का जायजा लिया. एसएसपी ने मानगो, साकची व और सोनारी तीन अति संवेदनशील इलाकों में रात साढ़े दस बजे के बाद पहुंचे. इसके बाद साकची और सोनारी में भी एसएसपी ने निरीक्षण किया. दूसरी तरफ सिटी एसपी प्रभात कुमार ने सीसीआर पहुंचकर कैमरे की नजर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखा.

Next Article

Exit mobile version