नये बहाल कर्मी चला रहे हस्ताक्षर अभियान
जमशेदपुर : टाटा कमिंस में नये बहाल 120 कर्मचारी आगामी यूनियन चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. मंगलवार को नये बहाल कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. वे यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री को हस्ताक्षर सौंप अपनी मांगों से अवगत करायेंगे. नये बहाल कर्मियों का एक साल जुलाई माह में होगा. जबकि […]
जमशेदपुर : टाटा कमिंस में नये बहाल 120 कर्मचारी आगामी यूनियन चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. मंगलवार को नये बहाल कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. वे यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री को हस्ताक्षर सौंप अपनी मांगों से अवगत करायेंगे. नये बहाल कर्मियों का एक साल जुलाई माह में होगा. जबकि चुनाव 18 अप्रैल को होना है.