बोल्डर से सिर कुचलकर अधेड़ की हत्या

मृतक के दायीं आंख के ऊपर और चेहरे के नीचे गंभीर चोट के निशान जमशेदपुर : साकची के सीतारामडेरा जाने वाले पुल के बायीं तरफ काशीडीह बागान एरिया नाला किनारे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति के सिर को बोल्डर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल से कुछ दूर पर खून लगा बोल्डर मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:40 AM

मृतक के दायीं आंख के ऊपर और चेहरे के नीचे गंभीर चोट के निशान

जमशेदपुर : साकची के सीतारामडेरा जाने वाले पुल के बायीं तरफ काशीडीह बागान एरिया नाला किनारे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति के सिर को बोल्डर से कुचलकर हत्या कर दी गयी.
घटनास्थल से कुछ दूर पर खून लगा बोल्डर मिला है. वहीं कुछ दूरी पर मृतक का पैंट व जूता भी रखा हुआ था. मृतक के दायीं आंख के ऊपर और चेहरे के नीचे गंभीर चोट के निशान हैं. मृतक के शरीर पर टी-शर्ट, जांघिया और पैर में काले रंग का मोजा था. साथ ही दायीं जांघ पर जले का निशान है. घटना की सूचना मिलने के बाद साकची थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा और झाविमो नेता अभय सिंह पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से बोल्डर, पैंट, बेल्ट व जूता को जब्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आसपास के थाना में किसी व्यक्ति के लापता होने के बारे में पता लगा रही है.
जुआ खेलने में विवाद होने का संदेह :
काशीडीह नाला किनारे जिस जगह जंगल में व्यक्ति की लाश मिली है, वहां छानबीन में पुलिस को पता चला है कि नशेड़ी वहां आकर नशा करने के अलावा जुआ खेलने का काम करते हैं. तीन-चार जगहों पर बोल्डर रखा हुअा था. छानबीन में पुलिस को पता चल कि लाश एक दिन पहले की है.
पत्थर से सिर कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या की गयी है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गयी है. चेहरे में दो जगहों पर गंभीर चोट के निशान हैं.
मदन कुमार शर्मा, थाना प्रभारी साकची

Next Article

Exit mobile version