जिले में कृषि पर 11.01 अरब रुपये होंगे खर्च
सिंगल विंडो सेंटर समेत छह श्रेणियों में 2018-19 में कृषि कार्यों के 22 योजनाओं को मिली स्वीकृतिप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: […]
सिंगल विंडो सेंटर समेत छह श्रेणियों में 2018-19 में कृषि कार्यों के 22 योजनाओं को मिली स्वीकृति
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कृषि, किसान और उनसे जुड़ी 22 योजनाओं के काम के लिए वर्ष 2018-19 में 11.01 अरब रुपये खर्च करने की मंजूरी कृषि विभाग ने दी है. इस राशि से कृषि कार्य को बेहतर करने के साथ-साथ नये आधारभूत संरचना का निर्माण, प्रचार-प्रसार, अनुदान आदि के कार्य किये जायेंगे. इसमें सर्वाधिक खर्च तालाब के जीर्णोद्धार पर 3 अरब रुपये खर्च किये जायेंगे. इसी तरह किसान, महिला स्वयं सहायता समूह के बीच कृषि यंत्र बांटने के लिए 1.80 अरब रुपये खर्च किये जायेंगे.
वहीं डोभा निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सिंगल बिंडो सिस्टम पर 26 करोड़, कृषि हॉट पर 24 करोड़, बिरसा कृषि विवि को सहायता अनुदान 90 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इससे पूर्व जिला कृषि विभाग ने 2018-19 के नये प्रस्ताव की मंजूरी के लिए कृषि विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था. इस पर सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है.
2018-19 वित्तीय वर्ष में जिले के कृषि की चल रही और नयी योजनाओं के कार्यान्वयन को मंजूरी मिल गयी है. इसका काम जल्द शुरू किया जायेगा.
कालीपद महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.