रघुवर के सम्मान समाराेह से दूर रहेगी आजसू पार्टी
जमशेदपुर : 86 बस्तियाें काे लीज-बंदाेबस्ती संबंधी घाेषणा के बाद एक अप्रैल को एग्रिको मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन किया जाना है. आजसू पार्टी इस समाराेह से दूरी बनाये रखेगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सभी पदाधिकारियाें आैर कार्यकर्ताआें काे सूचित किया है कि सम्मान समाराेह में आजसू का काेई भी सदस्य […]
जमशेदपुर : 86 बस्तियाें काे लीज-बंदाेबस्ती संबंधी घाेषणा के बाद एक अप्रैल को एग्रिको मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास का अभिनंदन किया जाना है. आजसू पार्टी इस समाराेह से दूरी बनाये रखेगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सभी पदाधिकारियाें आैर कार्यकर्ताआें काे सूचित किया है कि सम्मान समाराेह में आजसू का काेई भी सदस्य शामिल नहीं हाेगा. अगर शामिल हुए तो खुद काे छह साल से निष्कासित समझें. आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी का मत है कि 86 बस्ती की जमीन पर मालिकाना हक मिलना चाहिए. सरकार उन्हें लीज-बंदाेबस्ती के तहत फिर से किरायेदार की भूमिका में ही रखने की जिद पर अड़ी हुई है. यह आजसू पार्टी को मंजूर नहीं है.