मुख्यमंत्री के अभिनंदन के लिए बन रहा वाटरप्रूफ मंच
जमशेदपुर : लीज बंदोबस्ती को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का एक अप्रैल को शहर में अभिनंदन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. इसके लिए वाटर प्रूफ मंच और गर्मी से लोगों को बचाने के लिए डोम पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के अलावा […]
जमशेदपुर : लीज बंदोबस्ती को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास का एक अप्रैल को शहर में अभिनंदन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. इसके लिए वाटर प्रूफ मंच और गर्मी से लोगों को बचाने के लिए डोम पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के अलावा जमशेदपुर पश्चिम, खासमहल, परसुडीह, बागबेड़ा, पोटका और पटमदा के लोग शामिल होंगे. इसको लेकर भव्य तैयारी की गयी है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी बस्ती विकास समिति के प्रवक्ता कुलवंत सिंह बंटी ने दी.
भुइयांडीह में पवन अग्रवाल के नेतृत्व में तैयारी, हुई बैठक. भुइयांडीह के छायानगर में बस्ती विकास समिति की बुधवार को अमर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा तथा रमेश नाग शामिल थे. इस दौरान तैयारियों की समीक्षा की गयी और कहा गया कि छायानगर के लोगों को नयी जिंदगी और रहने का माहौल मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. अब उन लोगों को जमीन का मालिक बनाया जा रहा है. इस अवसर पर नागेंद्र राय, उमेश साव, धमेंद्र कुमार, बबिता शर्मा, सुरेश शर्मा, हरीशंकर पंडित आदि मौजूद थे.
भाजपा घाघीडीह मंडल ने जनसभा का किया आयोजन. खासमहल दुर्गा पूजा मैदान में भाजपा घाघीडीह मंडल द्वारा बुधवार को जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में दिनेश कुमार एवं संजीव कुमार लीज बंदोबस्ती को लेकर लोगों को जानकारी दी. वहीं संदीप शर्मा बॉबी द्वारा लोगों से मुख्यमंत्री के स्वागत करने के लिए एग्रिको मैदान चलने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर ललन यादव, रंजीत शर्मा, सुदीप्तो डे राणा, मन्नू दास, डॉ गुहा, बीडी सिंह, रघुनंदन शर्मा, कृष्णा पात्रो, आनंद शर्मा, गौरी शंकर सिंह, रमेश हांसदा आदि मौजूद थे.