जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक का स्थानांतरण छह माह पहले गम्हरिया ट्रेनिंग कॉलेज में हो गया. इतनी लंबी अवधि के बावजूद संबंधित कर्मचारी का ताला विभाग के एक कक्ष में लटक रहा है. सूरजीत गुहा नाम का यह कर्मचारी विभागीय निर्देश के बावजूद दूसरे कर्मचारियों को अब तक पूर्ण रूप से अपना प्रभार नहीं सौंप रहा.
आलम यह है कि कक्ष की कमी के कारण विभाग में पदस्थापित दूसरे कर्मचारियों को बैठने तक जगह नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें और कागजात संबंधित लिपिक ने अब तक विभाग को नहीं सौंपा है.