तबादले के 6 माह बाद भी लिपिक का ताला लटक रहा है शिक्षा विभाग के एक कक्ष में

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक का स्थानांतरण छह माह पहले गम्हरिया ट्रेनिंग कॉलेज में हो गया. इतनी लंबी अवधि के बावजूद संबंधित कर्मचारी का ताला विभाग के एक कक्ष में लटक रहा है. सूरजीत गुहा नाम का यह कर्मचारी विभागीय निर्देश के बावजूद दूसरे कर्मचारियों को अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 3:44 AM

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक का स्थानांतरण छह माह पहले गम्हरिया ट्रेनिंग कॉलेज में हो गया. इतनी लंबी अवधि के बावजूद संबंधित कर्मचारी का ताला विभाग के एक कक्ष में लटक रहा है. सूरजीत गुहा नाम का यह कर्मचारी विभागीय निर्देश के बावजूद दूसरे कर्मचारियों को अब तक पूर्ण रूप से अपना प्रभार नहीं सौंप रहा.

आलम यह है कि कक्ष की कमी के कारण विभाग में पदस्थापित दूसरे कर्मचारियों को बैठने तक जगह नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें और कागजात संबंधित लिपिक ने अब तक विभाग को नहीं सौंपा है.

लिपिक सुरजीत कुमार गुहा को कई बार निर्देश दिया गया कि वह कार्यालय आकर अपना पूरा प्रभार सौंप दें. बार-बार अलग-अलग कारणों का हवाला देकर वह प्रभार नहीं दे रहे. मैंने फिर उनसे बात की. बताया गया कि बीमार हैं. गुरुवार को लिपिक को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version