टीएमएल ड्राइवलाइंस यूनियन मामले में श्रम विभाग ने भेजा नोटिस

जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन की 28 फरवरी को हुई आमसभा को लेकर कर्मचारी राजेश पटेल और सत्येंद्र कुमार िसंह की ओर से की गयी शिकायत के बाद बुधवार को फिर यूनियन को नोटिस दी गयी है. हालांकि इस मसले पर मैनेजमेंट की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 3:46 AM

जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन की 28 फरवरी को हुई आमसभा को लेकर कर्मचारी राजेश पटेल और सत्येंद्र कुमार िसंह की ओर से की गयी शिकायत के बाद बुधवार को फिर यूनियन को नोटिस दी गयी है. हालांकि इस मसले पर मैनेजमेंट की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है. बताया जाता है कि डीएलसी राकेश प्रसाद की ओर से यह नोटिस दिया गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि श्रम विभाग ने नहीं की है. इधर, इसी मामले में अभय सिंह को अप्रैल के पहले सप्ताह में अपना पक्ष रखना है. प्रकाश कुमार भी अप्रैल के पहले सप्ताह में अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने चार सप्ताह का समय मांगा था. टेल्को वर्कर्स यूनियन की वैधता पर हाईकोर्ट के डबल बेंच की सुनवाई अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version