जमशेदपुर : सास सीता देवी को जला कर हत्या करने वाली बहू पूजा पांडेय को एडीजे-9 की कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनायी है. इस मामले में कोर्ट ने पूजा पांडेय को मंगलवार को दोषी करार दिया था. इस मामले में कुल 10 लोगों की गवाही कोर्ट में करायी गयी थी. इस मामले में मृतिका के बेटे मन्नु पांडेय ने पूजा पांडेय के खिलाफ टेल्को थाना में हत्या का केस दर्ज कराया था. घटना 2015 की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर पूजा पांडेय का अपनी सास सीता देवी से झगड़ा हुआ था.
विवाद कुछ दिन पूर्व से भी चल रहा था.