जमशेदपुर :दो बाघों की मौत के बाद अलर्ट, टाटा जू में जानवरों की अब सीसीटीवी से हो रही निगरानी

मृत बाघों के पोस्टमार्टम में बबेसिओसिस की पुष्टि जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो बाघों की मौत के बाद प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है. चीफ वाइल्डलाइफ वार्डेन एलआर सिंह ने चिड़ियाघर प्रबंधन को एडवाइजरी जारी कर सभी जानवरों पर नजर रखने और उसके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा है. वहीं, जू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 7:02 AM
मृत बाघों के पोस्टमार्टम में बबेसिओसिस की पुष्टि
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो बाघों की मौत के बाद प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है. चीफ वाइल्डलाइफ वार्डेन एलआर सिंह ने चिड़ियाघर प्रबंधन को एडवाइजरी जारी कर सभी जानवरों पर नजर रखने और उसके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा है.
वहीं, जू के जानवरों पर सीसीटीवी से 24 घंटे नजर रखी जा रही है. अभी जू में चार बाघ (एक सफेद नर बाघ और तीन मादा बाघ, जिसमें दो बच्चे) हैं, उनका खास ध्यान रखा जा रहा है. बुधवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (काॅरपोरेट सर्विसेज) सुनील भाष्करन खुद चिड़ियाघर पहुंचे. उन्होंने जू निदेशक विपुल चक्रवर्ती और चिकित्सक डॉ एम पालित से उठाये गये कदमों की जानकारी ली.
सेंट्रल जू अथॉरिटी की टीम भी करेगी जांच : जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जू अथॉरिटी की दो सदस्यीय टीम यहां आ रही है, जो बाघों की मौतों की जांच करेगी.
बाघों का ब्लड सैंपल बेंगलुरू के इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल एंड वेटनरी साइंसेस में भेजने का निर्देश दिया गया है. इधर, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन एलआर सिंह ने भुवनेश्वर के वेटनरी कॉलेज में ब्लड सैंपल जांच कराने का निर्देश दिया है. वहीं, डीएफओ ने ब्लड सैंपल की जांच रांची वेटनरी कॉलेज में कराने की बात कही है.
जू में बेहतर व्यवस्था की जा रही है. जानवरों में बबेसिओसिस का फैलाव रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
-सुनील भाष्करन, वीपी काॅरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील

Next Article

Exit mobile version