एसबी बोरवंकर का प्लांट दौरा, सेफ्टी की अनदेखी पर टाटा मोटर्स के चार कर्मी नपे
कंपनी परिसर में पान की पीक देख हुए नाराज जमशेदपुर : गुरुवार को टाटा मोटर्स के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) एसबी बोरवंकर ने प्लांट निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारियों को सेफ्टी नियम का पालन नहीं करते पकड़ा, जिन्हें डाट फटकार लगा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. चारों कर्मचारी फिटमेंट लाइन कैब एंड […]
कंपनी परिसर में पान की पीक देख हुए नाराज
जमशेदपुर : गुरुवार को टाटा मोटर्स के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) एसबी बोरवंकर ने प्लांट निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारियों को सेफ्टी नियम का पालन नहीं करते पकड़ा, जिन्हें डाट फटकार लगा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. चारों कर्मचारी फिटमेंट लाइन कैब एंड कौल के थे.
कंपनी परिसर में एक जगह पान का पीक मिलने पर बोरवंकर ने नाराजगी जतायी और कर्मी की खोजने का आदेश दिया. इसके बाद एक ठेका कर्मी को पकड़ा गया. सेकेंड पॉली में भी उन्होंने कई विभागों का भ्रमण किया. इस दौरान कार्य कर रहे कर्मियों की अपनी मोबाइल से तस्वीर भी ली. बोरवंकर ने कंपनी के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कंपनी के उत्पादन से लेकर गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. बोरवंकर बुधवार को शहर के दौरे पर पहुंचे थे.