छिनतई में दो गिरफ्तार स्कूटी और दो फोन जब्त सोनारी
छिनतई का महंगा फोन चार हजार और सस्ता फोन ढाई हजार रुपये में बेच दिया था, फरार साथी की तलाश जमशेदपुर : सोनारी पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मास्टर माइंड गौरव विश्वकर्मा (आदर्शनगर ग्वालाबस्ती), प्रमोद कुमार महतो और विशाल कुमार शर्मा (दोनों […]
छिनतई का महंगा फोन चार हजार और सस्ता फोन ढाई हजार रुपये में बेच दिया था, फरार साथी की तलाश
जमशेदपुर : सोनारी पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में मास्टर माइंड गौरव विश्वकर्मा (आदर्शनगर ग्वालाबस्ती), प्रमोद कुमार महतो और विशाल कुमार शर्मा (दोनों पांडेय कॉलोनी) शामिल हैं. आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी (जेएच05बीआर-8810) पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरोह के एक फरार सहयोगी की तलाश की जा रही है.
इस गिरोह ने सोनारी में 15 मार्च की रात नौ बजे पिंकबेला नामक कपड़े दुकान के पास से सरजीत कौर का फोन छीन लिया था. 16 मार्च को कंटकी होटल के पास सुमित दास का फोन इसी गिरोह ने छीना था. दोनों फोन को गिरोह के मास्टर माइंड गौरव ने दो अलग-अलग लोगों को क्रमश: चार हजार और ढ़ाई हजार में बेच दिया था.
सोनारी थाना में डीएसपी कैलाश करमाली तथा थानेदार अनुज कुमार ने यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि छिनतई का फोन बेचने के बाद सभी ने 13-13 सौ रुपये आपस में बांट लिया. एक सौ रुपये का तीनों ने मिलकर नाश्ता किया था. गिरफ्तार गौरव फॉल सिलिंग का काम करता है जबकि प्रमोद कुमार तथा विशाल कुमार बिजली मिस्त्री है. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए वह लूटपाट को अंजाम देते थे. घटना में इस्तेमाल स्कूटी गौरव की है.
मोबाइल खरीदार के जरिये पुलिस गिरोह तक पहुंची
छिनतई का मोबाइल फोन गौरव ने अपने परिचित को बेच दिया था. मोबाइल खरीदने के बाद गौरव के परिचित ने दूसरा सिम लगाकर दोनों फोन ऑन किया. इससे पुलिस उन तक पहुंच गयी. इसके बाद गौरव द्वारा फोन बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली.