ओल्ड पुरुलिया रोड में मवेशी ले जा रही गाड़ी में तोड़फोड़

आजादनगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश जमशेदपुर : मानगो के ओल्ड पुरुलिया में उत्पाती युवकों ने मवेशी को लेकर जा रही गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान हुजूम ने वाहन को चला रहे राहुल कुमार सिंह को भी पकड़कर पीट दिया. सूचना पाकर तत्काल आजादनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 3:39 AM

आजादनगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

जमशेदपुर : मानगो के ओल्ड पुरुलिया में उत्पाती युवकों ने मवेशी को लेकर जा रही गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान हुजूम ने वाहन को चला रहे राहुल कुमार सिंह को भी पकड़कर पीट दिया. सूचना पाकर तत्काल आजादनगर पुलिस पहुंची और भीड़ से उसको बचाकर थाना ले आयी. जानकारी के अनुसार डिमना रोड एनएच 33 स्थित वसुंधरा एस्टेट के सामने रहने वाले राहुल कुमार सिंह अपना टाटा एस मालवाहक गाड़ी (जेएच 05 एएस-0125) में मवेशी को लेकर कपाली निवासी एक व्यक्ति के पास देने जा रहे थे.
राहुल कुमार सिंह ने बताया कि वे जो मवेशी लेकर जा रहे थे, वह दुधारू है और उन्होंने इसको कपाली में महतो बाबू के यहां बेच दिया था, जिसको पहुंचाने के लिए जा रहे थे. अचानक से ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित नूर अपार्टमेंट के पास लड़कों ने गाड़ी रोकी और लगातार गाड़ी में पथराव करने लगे. उन पर मवेशी तस्कर बताकर हमला किया गया.
वे बोलते रहे, लेकिन लड़के नहीं माने और गाड़ी और उन पर हमला जारी रखा. इसके बाद आजादनगर पुलिस पहुंची और बीचबचाव किया. आजादनगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने पूछने पर बताया कि एफआइआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दायर कर दिया गया है. गाड़ी को सुरक्षित थाना पर रखा गया है.
अभी मामले की जांच की जा रही है. गाय को गौशाला भेजा जा रहा है, जहां तफ्तीश के बाद ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version