शहर में एसबीआइ के सभी एटीएम ठप

जमशेदपुर : 72 घंटे से अपना पैसा निकालने के लिए बेचैन एसबीआइ के एटीएम धारकों को अगले 48 घंटे और परेशान रहना पड़ सकता है. बैंक अधिकारियों की मानें तो मंगलवार के बाद ही कोई समाधान निकलने की उम्मीद है. गुरुवार से एसबीआइ के एटीएम में कैश रिफिलिंग करनेवाली एजेंसी एसआइएस के अचानक बेमियादी हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 3:11 AM

जमशेदपुर : 72 घंटे से अपना पैसा निकालने के लिए बेचैन एसबीआइ के एटीएम धारकों को अगले 48 घंटे और परेशान रहना पड़ सकता है. बैंक अधिकारियों की मानें तो मंगलवार के बाद ही कोई समाधान निकलने की उम्मीद है. गुरुवार से एसबीआइ के एटीएम में कैश रिफिलिंग करनेवाली एजेंसी एसआइएस के अचानक बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से एसबीआइ के सभी 124 एटीएम पूरी तरह से ठप हो गये हैं.

एनसीआर और एसआइएस के बीच किसी तरह का तालमेल नहीं होने के कारण हड़ताल समाप्त होती नहीं दिख रही है. एसबीआइ अधिकारियों ने बताया कि एटीएम का संचालन आउटसोर्स है, ऐसी स्थिति में उन पर पूरी तरह से निजी क्षेत्र का अधिकार है. उसमें पैसा डालने के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले पासवर्ड और अन्य गोपनीय जानकारियां एसआइएस के पास ही है. इस घटना ने बैंक प्रबंधन को पैरलल व्यवस्था पर विचार करने पर विवश कर दिया है.

बैंक परिसर के एटीएम फुल रखने का निर्देश. एसबीआइ पटना जोन के महाप्रबंधक (नेटवर्क-2) केके दास ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. इस बीच उन्होंने एसबीआइ की शाखा परिसर में लगे एटीएम को कैश फुल करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version