प्रेमिका को गर्भवती कर दूसरी शादी रचायी, हंगामा
जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह निवासी राजेश गोराई ने प्रेमिका को गर्भवती कर बाकुड़ा में दूसरी शादी रचा ली. जानकारी होने पर प्रेमिका रविवार की रात खुंटाडीह में चल रही राजेश की शादी पार्टी में पहुंच गयी और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची सोनारी पुलिस राजेश को पकड़ कर थाना ले गयी. थाना में […]
जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह निवासी राजेश गोराई ने प्रेमिका को गर्भवती कर बाकुड़ा में दूसरी शादी रचा ली. जानकारी होने पर प्रेमिका रविवार की रात खुंटाडीह में चल रही राजेश की शादी पार्टी में पहुंच गयी और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची सोनारी पुलिस राजेश को पकड़ कर थाना ले गयी. थाना में दो घंटे तक हंगामा चलने के बाद राजेश और उसकी प्रेमिका के बीच समझौता हो गया. इसके बाद राजेश को छोड़ दिया गया.
सात साल से है प्रेम संबंध
जानकारी के मुताबिक कदमा निवासी दो बच्चों की मां के साथ राजेश का पिछले सात वर्ष से प्रेम संबंध था. बताया जाता है कि वह तीन माह की गर्भवती है. पिछले एक सप्ताह से राजेश का मोबाइल बंद था. संदेह होने पर वह रविवार की रात को खुंटाडीह में उसे खोजने आयी थी. इस दौरान उसे पता चला कि उसने शादी कर ली है और पार्टी चल रही है. इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी.
दहेज का सामान वापस लिया
दूसरी तरफ राजेश के ससुराल पक्ष ने लड़की को राजेश को सौंपने से इनकार कर दिया. लड़की को उसके मायके वालों ने अपने कब्जे में ले लिया. इतना ही नहीं, लड़की पक्ष वालों ने सोनारी पुलिस की मदद से दहेज में दी गयी राशि और सामानों को ले लिया.