राज्यपाल के हाथों हाेगी 18 कारिया की रिदापाेशी

जमशेदपुर : आजादनगर के मदरसा बाग ए अायशा का 15वां सालाना जलसा ए ख्वातीन का आयाेजन शनिवार काे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया जायेगा. जलसा ए ख्वातीन में मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद राज्यपाल द्राैपदी मुर्मू मदरसा बाग ए आयशा में किरत की तालिम हासिल करनेवाली 18 कारिया छात्राआें की रिदापाेशी करेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:20 AM

जमशेदपुर : आजादनगर के मदरसा बाग ए अायशा का 15वां सालाना जलसा ए ख्वातीन का आयाेजन शनिवार काे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया जायेगा. जलसा ए ख्वातीन में मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद राज्यपाल द्राैपदी मुर्मू मदरसा बाग ए आयशा में किरत की तालिम हासिल करनेवाली 18 कारिया छात्राआें की रिदापाेशी करेंगी.

दिन में 2.45 बजे राज्यपाल माइकल जॉन प्रेक्षागृह पहुंच जायेंगी. जहां उनका स्वागत मदरसा की निदेशक जेबा कादरी द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा पिछले दिनाें आयाेजित विभिन्न प्रतियाेगिताआें में अव्वल आये प्रतिभागियाें काे सम्मानित किया जायेगा. आजादनगर स्थित मदरसा बाग ए आयशा में शुक्रवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए कार्यक्रम के संयाेजक अली अदनान ने यह जानकारी दी. संवाददाता सम्मेलन में गुलाम शरानी, गुलाम याजदानी भी माैजूद थे.

पुरस्कृत हाेनेवाले प्रतिभागी
अंग्रेजी : प्रथम लाेयला स्कूल की अंकिता डे, द्वितीय जेएच तारापाेर की तसमिया, तीसरे स्थान पर केरला पब्लिक स्कूल की आलिया सिद्दिक, सांत्वाना पुरस्कार में अादित्य शर्मा, कहकशां फिरदाैस.
उर्दू में पुरस्कृत : प्रथम हीना परवीन, द्वितीय सादिया तब्बसुम, तृतीय अनाम युसूफ
हिंदी में पुरस्कृत : प्रथम अक्शा परवीन, द्वितीय समन, तृतीय मुश्तरी.
नात प्रतियाेगिता में पुरस्कृत : प्रथम बाग ए आयशा की सादिया तब्बस्सुम, द्वितीय स्थान पर फातिमा खातून, तृतीय स्थान पर नीना असी.

Next Article

Exit mobile version