एनआइटी परीक्षार्थियों से लूटपाट में चार गिरफ्तार, सामान बरामद

जमशेदपुर : एनआइटी की परीक्षा देकर शाम में घूमने डिमना लेक गये दो छात्रों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में आजादनगर बगानशाही का अहसान अली, आजादनगर रोड नंबर 18 का शहनवाज, मो सोहेल उर्फ पप्पू तथा ओल्ड पुरुलिया रोड का इमरान शामिल है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:24 AM

जमशेदपुर : एनआइटी की परीक्षा देकर शाम में घूमने डिमना लेक गये दो छात्रों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में आजादनगर बगानशाही का अहसान अली, आजादनगर रोड नंबर 18 का शहनवाज, मो सोहेल उर्फ पप्पू तथा ओल्ड पुरुलिया रोड का इमरान शामिल है.

पुलिस ने लूटपाट में प्रयुक्त बाइक, चाकू तथा लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने बताया कि लूटपाट करने में नौ युवक शामिल थे. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. लूटपाट में दो बाइक तथा दो स्कूटी का इस्तेमाल गया था.

तकनीकी सेल के माध्यम से पुलिस अपराधियों तक पहुंची. इस मौके पर सिटी एसपी प्रभात कुमार, बोड़ाम थाना प्रभारी आदि मौजूद थे. 19 मार्च की शाम डिमना लेक घूमने गये गिरीश कुमार तथा गौरव कुमार मिश्रा से बाइक व स्कूटी से आये नौ अपराधियों ने लूटपाट की थी. विरोध करने पर दोनों छात्रों पर चाकू से हमला किया गया था.
इसमें दोनों घायल हो गये थे. दोनों का इलाज स्मृति सेवा सदन में कराया गया था. दूसरे दिन पुलिस को चौकीदार के माध्यम से घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस स्मृति सेवा सदन में घायलों के बारे में जानकारी ली और मामला दर्ज कर जांच में जुटी. बोड़ाम थाना में एएसआइ बिट्टू टुडू के बयान पर लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version