11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विभागों को विलंब से मिला आवंटन

निकासी के लिए भागदौड़ करते रहे पदाधिकारी जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन शनिवार को कोषागार से 283 बिल पास किये गये अौर पूरे मार्च माह में लगभग तीन हजार बिल पास हुए. रात 8.20 कोषागार पदाधिकारी का लाइन स्वत: बंद हो गया, जिसके कारण बिल जमा लेना बंद कर दिया गया. अधिकांश […]

निकासी के लिए भागदौड़ करते रहे पदाधिकारी

जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 के अंतिम दिन शनिवार को कोषागार से 283 बिल पास किये गये अौर पूरे मार्च माह में लगभग तीन हजार बिल पास हुए. रात 8.20 कोषागार पदाधिकारी का लाइन स्वत: बंद हो गया, जिसके कारण बिल जमा लेना बंद कर दिया गया. अधिकांश निकासी फरवरी में ही कर ली गयी थी तथा तृतीय अनुपूरक बजट को छोड़ कर अन्य के मार्च माह के आवंटन में भी 15 प्रतिशत निकासी की बाध्यता होने के कारण दोपहर तक कोषागार में सन्नाटा छाया रहा अौर कुछ विभागों के बड़ा बाबू विपत्र जमा करने पहुंचे अौर पूर्व के वर्षों की तरह भीड़-भाड़ नहीं रही. शाम में कई विभागों का आवंटन दिया गया जिसके बाद थोड़ी देर के लिए भागमभाग की स्थिति बनी.
दोपहर तक जिला कोषागार में सन्नाटा छाया रहा, लेकिन शाम में 31 मार्च की भीड़ दिखी. इसका कारण था कई विभागों का शाम में आवंटन आना. देर से आवंटन मिलने के कारण विभागों के पदाधिकारी -बड़ा बाबू बिल जमा करने अौर राशि निकासी के लिए पहुंचे. साथ ही शाम में कई ठेकेदार भी पहुंचे थे, हालांकि उनका बिल नहीं पहुंचा. जिन विभागों को आवंटन मिला वहां के कर्मचारी बिल(विपत्र ) बना कर जमा करने अौर पास कराने के लिए प्रयासरत दिखे.
कुछ विभागों के क्लर्क निकासी के लिए उपायुक्त से हस्ताक्षर कराने के लिए माइकल जॉन प्रेक्षागृह, परिसदन भी पहुंचे. जमा होने वाले बिल को कोषागार पदाधिकारी नवनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच कर अॉनलाइन एडवाइस बना कर बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक भेजा गया.
शाम में कई विभागों के ठेकेदार भी कोषागार पहुंचे थे, लेकिन उनका बिल नहीं पहुंचा था. शाम में उपायुक्त अमित कुमार ने कोषागार पदाधिकारी नवनीत कुमार सिंह से फोन पर निकासी की स्थिति की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें