टाटा स्टील कर्मियों को मिले अपना घर : रवि

नये वित्तीय वर्ष पर टाटा स्टील के वर्क्स जेनरल ऑफिस लॉन समेत कई अन्य विभागों में केक कटिंगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 9:42 AM

नये वित्तीय वर्ष पर टाटा स्टील के वर्क्स जेनरल ऑफिस लॉन समेत कई अन्य विभागों में केक कटिंग

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को अपना घर का सपना पूरा हो, प्रबंधन गंभीरता से इस ओर ध्यान दे. उक्त बातें टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहीं. श्री प्रसाद कंपनी में नये वित्तीय वर्ष पर वर्क्स जेनरल ऑफिस लॉन में आयोजित केक कटिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, कंपनी के प्रेसिडेंट आनंद सेन समेत अन्य लोग मौजूद थे. एमडी ने बताया कि कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन उत्पादन और उत्पादकता को और बेहतर करने की जरूरत है. इसके लिए यूनियन और मैनेजमेंट संयुक्त रूप से काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने भूषण स्टील के अधिग्रहण के बारे में पदाधिकारियों को जानकारी दी.

कर्मचारी पुत्रों को भी मिले कंपनी में नौकरी

आर रवि प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी जरूरी है. इसके लिए टीसीएस जैसी कंपनी को लाया जाये. टाटा स्टील में भी बहाली की व्यवस्था की जानी चाहिए. कर्मचारियों की मोबाइल की जरूरत पूरी की जाये. इस मौके पर यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी भी थे.

कई अन्य विभागों में भी केक कटिंग

टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कई अन्य विभागों में भी केक काटा. आयरन मेकिंग के केक कटिंग समारोह में एमडी के अलावा प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी उत्तम सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे. सीआरएम में स्टील मैनुफैक्चरिंग का केक कटिंग हुआ. इसमें एमडी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. यहां धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री सतीश सिंह ने किया.

आज भी कई विभागों में कटेंगे केक

टाटा स्टील के कई विभागों में सोमवार को भी केक काटा जायेगा. इसमें भी टाटा स्टील के एमडी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version