नाबालिग की शादी दबंगों के यहां करने से किया इनकार, तो पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

जमशेदपुर : समाज में समरूपता लाने का भले ही लाख कोशिश की जा रही है, लेकिन दबंगर्इ खत्म नहीं हो रही है. एक परिवार के पांच सदस्यों की कथित रूप से इसलिए हत्या कर दी गयी, क्योंकि 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की शादी पश्चिम सिंहभूम जिले के एक दबंग परिवार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 8:23 AM

जमशेदपुर : समाज में समरूपता लाने का भले ही लाख कोशिश की जा रही है, लेकिन दबंगर्इ खत्म नहीं हो रही है. एक परिवार के पांच सदस्यों की कथित रूप से इसलिए हत्या कर दी गयी, क्योंकि 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की शादी पश्चिम सिंहभूम जिले के एक दबंग परिवार के एक विवाहित व्यक्ति से करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड : शादी में आयी नाबालिग को अगवा कर किया गैंग रेप

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( किरीबुरू) तौकीर आलम ने बताया कि राम सिंह सिरका, उनकी पत्नी पनु कुई, पुत्री रंभा (17) और पुत्रों कंडे (12) और सोन्या ( आठ) की बीते 14 मार्च को धारधार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गयी.

राम सिंह सिरका का क्षतविक्षत शव गुआ पुलिस थानाक्षेत्र के तुलासई गांव स्थित उनके घर से तीन किलोमीटर दूर जंगल में 27 मार्च को मिला, चार अन्य शव सोमवार को पांच किलोमीटर दूर एक अन्य जंगल में मिले. आलम ने कहा कि नौ नामित आरोपियों में चार क्षेत्र के एक दबंग परिवार के सदस्य हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि राम सिंह सिरका आैर उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी कि उनके परिवार ने पश्चिम सिंहभूम के एक दबंग परिवार में अपनी बेटा का विवाह करने से इनकार कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version