नौ लोगों ने शरीर दान देने के लिए डीसी को लिखा पत्र
जमशेदपुर : अभियान संस्था के संयोजक इंदल पासवान ने रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त को पत्र लिखकर शरीर दान करने की इच्छा जतायी है. इस संबंध में इंदल पासवान ने उपायुक्त को लेटर लिखकर बताया है कि संस्था के सभी नौ आदमी अपनी मृत्यु के बाद अपना संपूर्ण शरीर किसी उपयुक्त संस्था के लिए […]
जमशेदपुर : अभियान संस्था के संयोजक इंदल पासवान ने रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त को पत्र लिखकर शरीर दान करने की इच्छा जतायी है. इस संबंध में इंदल पासवान ने उपायुक्त को लेटर लिखकर बताया है कि संस्था के सभी नौ आदमी अपनी मृत्यु के बाद अपना संपूर्ण शरीर किसी उपयुक्त संस्था के लिए दान करना चाहते हैं. साथ ही पत्र में शरीर दान को स्वीकार करने का अनुरोध किया है. सभी ने अपने शरीर को झारखंड के किसी चिकित्सा कॉलेज में देने को प्राथमिकता देने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि शरीर का कोई भी अंग अगर किसी को प्रत्यारोपण किया जा सकता है, तो सबसे अच्छा होगा.