जमशेदपुर : कपाली नगर निकाय चुनाव में तेज हुआ प्रचार, बढ़ने लगी तकरार
साेमवार की रात काे कपाली में लगाये गये निर्दलीय प्रत्याशी के पाेस्टर काे फाड़ दिया था जमशेदपुर : कपाली नगर निकाय चुनाव काे लेकर राजनीतिक दलाें की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. चुनाव प्रचार जैसे-जैसे तेज हाे रहा है, वैसे-वैसे जुबानी जंग भी बढ़ रही है. एक ही माेहल्ला-बस्ती के हाेने के कारण जुबानी जंग तकरार […]
साेमवार की रात काे कपाली में लगाये गये निर्दलीय प्रत्याशी के पाेस्टर काे फाड़ दिया था
जमशेदपुर : कपाली नगर निकाय चुनाव काे लेकर राजनीतिक दलाें की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. चुनाव प्रचार जैसे-जैसे तेज हाे रहा है, वैसे-वैसे जुबानी जंग भी बढ़ रही है. एक ही माेहल्ला-बस्ती के हाेने के कारण जुबानी जंग तकरार का रूप ले रही है. साेमवार की रात काे कपाली में लगाये गये निर्दलीय प्रत्याशी के पाेस्टर काे फाड़े जाने पर कुछ लाेगाें ने आपत्ति जतायी. इसके बाद वहां विराेध हुआ. कपाली थाना प्रभारी ने इस संबंध में किसी भी तरह की लिखित शिकायत मिलने से इनकार किया है.
चुनाव काे ध्यान में रखते हुए कपाली में पुलिस की सक्रियता काे बढ़ा दिया है. झामुमाे-भाजपा-कांग्रेस पार्टी ने अपने-अपने कार्यालय खाेल लिये हैं, जबकि आजसू पार्टी आैर निर्दलीयाें ने प्रचार वाहन उतारने की तैयारी कर ली है. गरमी के माैसम में दिन में प्रचार जहां सुस्त रहता है, वहीं दाेपहर बाद सूरज ढलने के साथ ही रफ्तार पकड़ लेता है. शाम-रात तक चुनावी नुक्कड़ सभा आैर बैठकाें का दाैर जाेराें पर शुरू हाे जाता है.
हंगामे के बाद सीजीपीसी की बैठक हुई रद्द दंडाधिकारी-पुलिस के समक्ष गाली-गलौज
प्रधान और सचिव को बुलाया गया था बैठक में
बैठक में गुरुद्वारा के प्रधान और सचिव को बुलाया गया था, फिर तीसरे काे बैठक में शामिल नहीं होना चाहिए. संविधान के तहत सारी प्रक्रिया करनी चाहिए. जो मौजूदा कमेटी में पदाधिकारी अपने पद पर कार्यरत हैं. उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की गयी थी.
इंदरजीत सिंह, कार्यवाहक प्रधान सीजीपीसी
बैठक में किसी पक्ष की मंशा साफ नहीं दिखाई दे रही थी. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. संविधान के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं होेने पर तनाव बढ़ा. हंगामा को देखते हुए बैठक को रद्द कर दी गयी. इसकी रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दी जायेगी.
अनीश कुमार, दंडाधिकारी