रिटायर्डकर्मी की बाइक की डिक्की से 80 हजार उड़ाये
बेटे के खाते में पैसा जमा करने डिमना रोड स्थित बैंक गये थे पल्सर सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम जमशेदपुर : डिमना रोड के पास दिनदहाड़े पल्सर सवार दो बदमाशों ने बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी विनोद सिंह की बाइक की डिक्की से 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. बिनोद सिंह […]
बेटे के खाते में पैसा जमा करने डिमना रोड स्थित बैंक गये थे
पल्सर सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : डिमना रोड के पास दिनदहाड़े पल्सर सवार दो बदमाशों ने बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी विनोद सिंह की बाइक की डिक्की से 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. बिनोद सिंह दिन के 12 बजे डिमना रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने गये थे. घटना की सूचना उन्होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची उलीडीह पुलिस ने छानबीन की. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला लेकिन बदमाशों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी.
घर से 1.20 लाख रुपये लेकर चले थे. मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी विनोद सिंह ने बताया कि घर से 1.20 लाख रुपये लेकर निकले थे. पहले अपनी राजदूत बाइक (बीआर16बी-6615) से डिमना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक गये. वहां बेटे के खाते में 40 हजार रुपये जमा किया. बाकी के 80 हजार रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करने गये. वहां गाड़ी खड़ी करने के बाद रुपये वाला बैग लेकर स्टेट बैंक में आये. लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण रुपये जमा नहीं हुए.
फिर बैग लेकर राजदूत की डिक्की में बैग रख दिये. जैसे ही बाइक पर बैठे पास में खड़ी पल्सर बाइक पर सवार एक युवक उनकी बाइक के पास आया और डिक्की से रुपये निकाल कर पल्सर बाइक पर सवार होकर डिमना चौक की ओर फरार हो गया. उन्होंने शोर मचा कर आसपास के लोगों से बदमाशों को पकड़ने की बात कही. लेकिन मदद के लिए कोई सामने नहीं आया.
सीसीटीवी में नहीं दिखे बदमाश : पुलिस बिनोद सिंह को साथ लेकर पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीसीटीवी में छानबीन की. लेकिन कैमरा में बदमाश नहीं दिखे. बाद में पुलिस ने विनोद सिंह से अलग-अलग सवाल पूछ कर जानकारी ली. उसके बाद पुलिस और विनोद सिंह दोनों एसबीअाइ से निकल कर उलीडीह थाना चले गये.
ट्रक और कार में टक्कर जवान समेत दो घायल
उलीडीह : रंगदारी नहीं देने पर हमला, जख्मी