अरुणा मिश्रा के घर पहुंचे सरयू कहा- पुलिस तमाशा कर रही है
अरुणा मिश्रा के घर से 15 लाख रुपये के जेवर और मेडल की चोरी का मामला जमशेदपुर : इंटरनेशनल मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घर चोरी सामान की बरामदगी के विवाद के बीच मंत्री सरयू राय मंगलवार को उनके घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि चोरी की घटना का […]
अरुणा मिश्रा के घर से 15 लाख रुपये के जेवर और मेडल की चोरी का मामला
जमशेदपुर : इंटरनेशनल मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घर चोरी सामान की बरामदगी के विवाद के बीच मंत्री सरयू राय मंगलवार को उनके घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि चोरी की घटना का पुलिस ने जैसे-तैसे उद्भेदन कर दिया है.
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त मेडल चोरी हो जाना और उसका पुलिस द्वारा बरामद नहीं कर पाना पुलिस तथा राज्य के लिए तमाशा है. यह सामान्य मेडल नहीं, बल्कि यह हमारे राज्य तथा राष्ट्र का गौरव है. मंत्री ने कहा कि घटनाक्रम के पश्चात पुलिस की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस मेडल बरामद करने में आधे मन से काम कर रही है.
यह विषय खेल जगत के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन सकता है और इससे झारखंड को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि चोरी के सोना को गलाने वाले सोनारों की सूची बना कर उनसे कड़ाई से पूछताछ करना चाहिए, ताकि मेडल के बारे में सुराग मिल पाये. मंत्री ने बताया कि इस संबंध में अरुणा मिश्रा ने सीएम से मुलाकात की है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कार्रवाई करेंगे. मौके पर मंत्री सरयू राय के साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीरू सिंह भी मौजूद थीं.