जमशेदपुर : बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में मंगलवार से लगे लीज बंदोबस्ती कैंप में दूसरे दिन बुधवार को एक हजार लोगों ने फॉर्म लिया अौर 16 लोगों ने फॉर्म भरकर दस्तावेजों के साथ जमा कराया. कैंप से दो दिन में साढ़े चार हजार फॉर्म बांटे गये है, जबकि 20 लोगों ने दस्तावेजों के साथ अावेदन जमा कराया है. 20 आवेदनों के साथ दिये गये दस्तावेजों में नौ आवेदनों के दस्तावेज प्रथम दृष्टया सही पाये गये हैं. 11 के दस्तावेज को जांच के लिए राजस्वकर्मियों को दिया गया है.
Advertisement
4500 फॉर्म बंटे, 20 जमा, नौ ही सही
जमशेदपुर : बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में मंगलवार से लगे लीज बंदोबस्ती कैंप में दूसरे दिन बुधवार को एक हजार लोगों ने फॉर्म लिया अौर 16 लोगों ने फॉर्म भरकर दस्तावेजों के साथ जमा कराया. कैंप से दो दिन में साढ़े चार हजार फॉर्म बांटे गये है, जबकि 20 लोगों ने दस्तावेजों के साथ […]
कैंप में स्थानीय बस्ती के अलावा आसपास की दूसरी बस्तियों के लोग भी आकर फॉर्म ले रहे हैं. बुधवार को संतोष कुमार शर्मा, सुधीर चंद्र चौधरी, राखी चौधरी, महेंद्र शर्मा, टीएस एवन, शांति लता मंडल, कृष्णा देवी, अनिता चटर्जी, अरुण कुमार प्रसाद समेत सोलह लोगों ने आवेदन दिया. सभी ने सर्वे में अवैध दखल के खतियान की प्रति भी जमा करायी है.
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जयकांत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम सुबह 10 से 5 बजे तक फॉर्म वितरण, फॉर्म भरने में मदद, फॉर्म जमा लेने, फॉर्म भरने संबंधित आवश्यक जानकारी देने में जुटी रही. बुधवार को कैंप खुलने के बाद अधिकांश लोगों ने आवेदन जमा किया अौर शाम तक एक-दो लोग आकर आवेदन जमा करते रहे. बुधवार को एक हजार फॉर्म का वितरण किया गया अौर 16 लोगों ने आवेदन जमा कराया. दो दिन में साढ़े चार हजार फॉर्म वितरित किये गये हैं अौर 20 लोगों ने आवेदन जमा कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement