25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस में खाली पड़े र्क्वाटर में पांच साल की बच्ची की हत्या

नृशंसता. दोपहर 3.30 बजे घर से निकली थी, रात 9 बजे परिजनों को मिला शव जमशेदपुर : बर्मामाइंस दास बस्ती में रहने वाली नैना कुमारी (5) की घर से सटे खाली र्क्वाटर 8/एल4 में गला रेतकर कर हत्या कर दी गयी. नैना बर्मामाइंस आंगनबाड़ी में नर्सरी की छात्रा थी. नैना का लहुलुहान शव औंधे मुंह […]

नृशंसता. दोपहर 3.30 बजे घर से निकली थी, रात 9 बजे परिजनों को मिला शव

जमशेदपुर : बर्मामाइंस दास बस्ती में रहने वाली नैना कुमारी (5) की घर से सटे खाली र्क्वाटर 8/एल4 में गला रेतकर कर हत्या कर दी गयी. नैना बर्मामाइंस आंगनबाड़ी में नर्सरी की छात्रा थी. नैना का लहुलुहान शव औंधे मुंह पड़ा था. गले में गंभीर जख्म था. सिर के उपर बोल्डर और शरीर पर एक प्लास्टिक ढक्कन पड़ा हुआ था. बच्ची बुधवार अपराह्न साढ़े तीन बजे घर से लापता हुई थी. खोजबीन के दौरान रात नौ बजे उसकी लाश मिली. इधर, सूचना पाकर सिटी एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी अनुदीप सिंह समेत कई थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. बच्ची के पिता डब्ल्यू दास उर्फ बबलू दास का कहना है कि उसकी किसी से भी किसी तरह की दुश्मनी नहीं है.
पुलिस बच्ची की हत्या को लेकर सभी बिंदूओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस ने जांच में घटना स्थल से एक बोल्डर समेत कुछ सामानों को जब्त किया है. घटना स्थल से सटे चार गला रेतकर ली गयी जान, सिर के ऊपर डाला बाेल्डर, शव को प्लास्टिक के बोरे से ढंका
सदमें में नैना की मां व परिजन.
पांच वर्ष की बच्ची की हत्या की गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है.
प्रभात कुमार, सिटी एसपी.
पांच बच्चों में सबसे छोटी थी नैना. डब्ल्यू दास ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं. सबसे छोटी नैना थी. उन्होंने अपने बड़े भाई संजय दास के निधन के बाद उनके बेटे संदीप दास को गोद लिया है. उनके परिवार में सबसे बड़ी बेटी संगीता (19) है. दूसरे नंबर पर बेटा राहुल दास (17), तीसरे नंबर पर गुडिया कुमारी (12), चौथे नंबर पर रोहन कुमार (11) और पांचवें नंबर पर नैना कुमारी थी.
शव देख मां बेहोश हो गयी
नैना का शव र्क्वाटर में मिलने के बाद शोरगुल सुनकर घर से मां लक्ष्मी देवी दौड़कर र्क्वाटर गयी. र्क्वाटर में नैना को लहुलुहान देखकर मां चित्कार मारकर रोने लगी और बेहोश हो गयीं. परिवार की अन्य महिलाओं ने लक्ष्मी देवी को उठाकर बाहर निकाला और पानी छींटकर होश में लाया. होश आने के बाद भी नैना उठाे-नैना उठो बोलकर मां रो रही थी. बच्ची का शव मिलने के बाद पूरी दास बस्ती के लोगों की आंखों में आंसू भर आये. लाश को छोटा हाथी वैन पर लादकर जब पुलिस ले जाने लगी तो पूरी बस्ती के लोग जोर से रोने व चिल्लाने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें