सोनारी : सामुदायिक भवन निर्माण का विरोध, काम रोका
सांसद की अनुशंसा पर 21 लाख रुपये की लागत से बनना है सामुदायिक भवन जमशेदपुर : सोनारी सुभाषचंद्र बोस क्लब में सामुदायिक भवन निर्माण का काम स्थानीय युवकों ने गुरुवार को रोक दिया. छत्तीसगढ़ी समाज के दो गुट में सामुदायिक भवन को लेकर विवाद है. एक गुट सामुदायिक भवन का निर्माण चाहता है, जबकि दूसरा […]
सांसद की अनुशंसा पर
21 लाख रुपये की लागत
से बनना है सामुदायिक भवन
जमशेदपुर : सोनारी सुभाषचंद्र बोस क्लब में सामुदायिक भवन निर्माण का काम स्थानीय युवकों ने गुरुवार को रोक दिया. छत्तीसगढ़ी समाज के दो गुट में सामुदायिक भवन को लेकर विवाद है. एक गुट सामुदायिक भवन का निर्माण चाहता है, जबकि दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा है. गुरुवार को घंटों विरोध के कारण सामुदायिक भवन की नींव खुदाई (ले आउट फाउंडेशन) का काम शुरू नहीं हो सका.
विरोध बढ़ता देख जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता राजीव रंजन, एजेंसी संजय ठाकुर व टीम बैरंग लौट आयी. विशेष पदाधिकारी को स्थानीय युवकों के विरोध की जानकारी दी गयी है.
विशेष पदाधिकारी ने समाज के लोगों को कमेटी बनाकर भवन निर्माण कराने और हैंडओवर लेने का सुझाव दिया है. उन्होंने बिना कारण सरकारी कार्य रोकने अौर विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. गुरुवार दोपहर के समय छत्तीसगढ़ी समाज के कई लोग जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पहुंचे अौर विशेष पदाधिकारी से मिलकर सामुदायिक भवन निर्माण में सहयोग करने की बात कही.