अप्राकृतिक यौनाचार के बिंदु पर भी हो रही है जांच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
Advertisement
बच्ची के शव के साथ थाने पर प्रदर्शन, सड़क जाम
अप्राकृतिक यौनाचार के बिंदु पर भी हो रही है जांच पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार जमशेदपुर : बर्मामाइंस दास बस्ती में पांच साल की नैना के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर सवा दो बजे परिवार व बस्ती के लोगों ने थाने के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर आधा […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस दास बस्ती में पांच साल की नैना के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर सवा दो बजे परिवार व बस्ती के लोगों ने थाने के सामने मुख्य मार्ग पर शव रखकर आधा घंटे तक प्रदर्शन किया.
बस्तीवासी हिरासत में लिये गये युवक काला को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. मौके पर मौजूद डीएसपी अनुदीप सिंह ने दो दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले काे शांत कराया. इसके बाद शव जुगसलाई के शिव घाट पर ले जाकर दफनाया गया. पुलिस कैरेज कॉलोनी निवासी काला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गुरुवार को नैना की जिस क्वार्टर में हत्या हुई थी,
उसकी छत से चाकू, सिगरेट, छोटी बैट्री, तार और माचिस पुलिस को मिली है. काला के अलावा पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास रहने वाले एक दर्जन से अधिक युवकों को रात में पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. सुराग नहीं मिलने पर सभी को छोड़ दिया. पुलिस पारिवारिक दुश्मनी के बिंदुओं के साथ बच्ची के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के बिंदु पर भी जांच कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
बहन और बड़ी बेटी के आने के बाद निकली शव यात्रा, मां हुई बेहोश. नैना की हत्या की खबर पिता डब्ल्यू दास ने अासनसोल में रहने वाली बहन खुफिया देवी और अपनी बड़ी बेटी संगीता व दामाद को दे दी थी. गुरुवार दाेपहर 1.30 बजे बहन और बेटी
घर पहुंची.
इसके बाद नैना का शव पोस्टमार्टम हाउस से घर लाया गया. शव देखकर परिवार समेत बस्ती की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. मां लक्ष्मी देवी शव से लिपटकर नैना उठो-नैना उठो बोल चिल्लाकर रोने लगी. दो बार मां बेहोश हो गयी. बाद में बड़ी बेटी संगीता और ननद ने मां लक्ष्मी देवी को संभाला. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी दास बस्ती और थाना परिसर में तैनात की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement