आउटसोर्स कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया एमजीएम अस्पताल
जमशेदपुर : दो साल का बोनस, 25 दिसंबर की छुट्टी का पैसा देने सहित सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों (दुबे गुट) ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सचिव भगवान दुबे ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. शनिवार तक कर्मचारी काला […]
जमशेदपुर : दो साल का बोनस, 25 दिसंबर की छुट्टी का पैसा देने सहित सात सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों (दुबे गुट) ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. आउटसोर्स कर्मचारी संघ के सचिव भगवान दुबे ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
शनिवार तक कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उसके बाद रविवार -सोमवार को कर्मचारी धरना देंगे. बाद में अधीक्षक के घेराव पर निर्णय लिया जायेगा. वहीं, आउट सोर्स के अजय पाल गुट ने अस्पताल परिसर में बैठक कर चर्चा की. सभी ने आंदोलन किये बिना शांति पूर्वक ठेकेदार के पास अपनी बात रखने का निर्णय लिया.