टीएमएल के कई कमेटी मेंबरों का क्षेत्र बदला
जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के बागी नेताओं सहित वर्तमान कई कमेटी मेंबरों का विभाग बदल चुका है. आने वाले समय में यूनियन के कई नेताओं का विभाग अफलोड करने की तैयारी चल रही है. कमेटी मेंबर आरआर दुबे, शशिकांत, जेके सिंह, संतोष सिंह आदि को नये स्थान पर एसेंबली लाइन भेजा […]
जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के बागी नेताओं सहित वर्तमान कई कमेटी मेंबरों का विभाग बदल चुका है. आने वाले समय में यूनियन के कई नेताओं का विभाग अफलोड करने की तैयारी चल रही है. कमेटी मेंबर आरआर दुबे, शशिकांत, जेके सिंह, संतोष सिंह आदि को नये स्थान पर एसेंबली लाइन भेजा गया है. जबकि डीजी, वाटर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट आदि विभाग भी अफलोड होने की संभावना कमेटी मेंबर जता रहे हैं.
यूनियन का विलय रोकने की मांग : टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आकाश दुबे ने निबंधक श्रमिक संघ को पत्र भेज टेल्को वर्कर्स यूनियन (निबंधन संख्या 98) का टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस यूनियन (निबंधन संख्या 211 )में विलय नहीं किये जाने की मांग की है.