कपाली थाना प्रभारी निलंबित हाे : जदयू
जमशेदपुर : जदयू महानगर अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने कपाली थाना प्रभारी काे निलंबित करने की मांग की है. सुजाता कुमारी ने बताया कि कपाली थाना प्रभारी ने दुष्कर्म पीड़िता मामले में अाराेपियाें के खिलाफ सख्ती नहीं दिखायी. इसके अलावा पीड़िता का एमजीएम अस्पताल में इलाज भी नहीं कराया. सरायकेला-खरसावां एसपी से मिलकर कपाली थाना प्रभारी […]
जमशेदपुर : जदयू महानगर अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने कपाली थाना प्रभारी काे निलंबित करने की मांग की है. सुजाता कुमारी ने बताया कि कपाली थाना प्रभारी ने दुष्कर्म पीड़िता मामले में अाराेपियाें के खिलाफ सख्ती नहीं दिखायी. इसके अलावा पीड़िता का एमजीएम अस्पताल में इलाज भी नहीं कराया. सरायकेला-खरसावां एसपी से मिलकर कपाली थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जायेगी.
प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर लोग
दंडाधिकारी समेेत पुलिस बल था तैनात
रोड जाम को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के जेइ राजीव रंजन, पीके ठाकुर, पथ निर्माण विभाग के जितेंद्र मिश्रा अौर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी चंद्रशेखर मांझी की बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पीके ठाकुर को छोड़कर अन्य तीन पदाधिकारी दिनभर मौके पर जमे रहे. इस दौरान कई दौर में वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बनी. आक्रोश बढ़ने पर एसडीओ माधवी मिश्रा ने सीओ महेश्वर महतो को मौके पर भेजा तब मामला शांत हुआ.